Hanuman Hindi Trailer | In Cinemas 12th Jan,2024


Hanuman Hindi Trailer | In Cinemas 12th Jan,2024

About Movie Reviews:


हनुमान का ट्रेलर रिलीज हुआ है, हनुमान जिसका की टीजर आई थिंक 1 साल पहले करीब आया था और उसे टीजर ने लिटरेरी तभी मेरे को बोल दिया था, कि यार यह कुछ अलग चीज आने वाली  है।         आज उसका ट्रेलर रिलीज हुआ है,और ट्रेलर को देख कर मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि ग्राफिक्स का पता, नहीं लेकिन कंटेंट आपको बहुत अच्छा मिलने वाला हैl देखिए, क्या होता है ना कि कई बार हम लोग सोचते है की  ग्राफिक बहुत अच्छे होंगे l लेकिन हम लोग कंटेंट की तरफ ध्यान नहीं देते l  हनुमान के ट्रेलर के बारे में तो ट्रेलर में एक मोटी- मोटी   कहानी का आपको पूरा आईडिया दे दिया गया है l ऐसा कुछ नहीं है कि इसमें बहुत अलग चीज बताई गई है बस एक एलिमेंट रखा गया है l सरप्राइज एलिमेंट्स के बारे में, कुछ भी ऐसा कुछ रिवील नहीं किया गया हैl

कहानी की अगर हम बात करेंतो, कुछ ऐसी बताई जा रही है कि एक लड़का है जो की देखने में काफी कमजोर लग रहा हैl गांव वाले उसको परेशान करते हैं, एक बार उसको पानी में फेंक दिया जाता है और फिर उसमें हनुमान जी की शक्तियां जाती हैl लेकिन वहीं पर तो हमारे एंट्री होती भैया हमारे विलन भाई साहब की, जो की एक सुपर  सूट में काफी कुछ कहर बरसा रहा हैl काफी सन की टाइप का लग रहा हैl

अब उसको क्या चाहिएl वह बोलता है किभैया, सुपर सूट  की नहीं, मुझे भी हनुमान जी की पॉवर चाहिएl” उसको भी हनुमान की इसी स्पेशल पावर के बारे में कुछ ना कुछ पता चल जाता है,और फिर दोनों का आमना- सामना होगा l अब यही हमारी मूवी के लड़ाई का मैन मुद्दा है, और यहां पर क्यूरियोसिटी की जो बात कर रहा हूं आपसे, वो क्यूरियोसिटी कहां आती है वह आती बिल्कुल मूवी के एन्ड में l .

क्यों क्योंकि बर्फीली गुफाओं के अंदर एक कैमरा घुसता हुआ जाता है, एक बड़ी सी बर्फ की चट्टान के अंदर एक जो हम कहते हैं ना, हनुमानजी टाइप का, कोई  वहां पर बैठा हुआ दिखाई देता है जिसकी पूछ हिल रही होती है और सडन्ली बर्फ टूटती है और वहां पर हमें आंखें दिखाई देती है l वह जो मूवमेंट है, ना, वह मूवमेंट इस मूवी को डिफाइन करने वाला. अगर इसमें इस मूवी के मार्क्स ने हनुमान जी को जो भी कुछ यहां पर कैरेक्टर को दिखाया है, जिस भी तरीके से उनको रिलेट करने कोशिश करिए ,अगर इन लोगों ने उसे चीज को संभाल लिया तो मूवी में कोई दिक्कत नहीं होने वाली हैlयह बात तो तय है तय है l

मूवी को लेकर  अभी से सोशल मीडिया के ऊपर तो काफी हल्ला मच रहा है, कि भाई इस तरह की मूवी रही है. जनवरी में 12 तारीख को रिलीज होगीl तब तक सालार और डंकी को भी रिलीज हुए 20 दिन हो चुके होंगे, तो अगर यह मूवी क्योंकि मल्टी लैंग्वेज में रिलीज हो रही है ना पैन इंडिया लेवलपर रिलीज हो रही है, मूवी कंटेंट अच्छा रहता है ,और इस को स्क्रीन अछि मिल  जाती हैlवर्ल्ड ऑफ माउथ की पब्लिसिटी बढ़िया हो जाती पब्लिक से ,क्योंकि मैं रिव्यूज की पब्लिसिटी के ऊपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं कर रहा हूंl

वर्ड ऑफ माउथ” मौजूद पब्लिक की उसके कारण यह मूवी बिल्कुल चलेगी, यह बात तय हैlमूवी में अगर हम ग्राफिक्स की बात करें तो ओबवियसली यूज़  हुए है l. काफी ऐसा नहीं की बिल्कुल बहुत अच्छे हैं, लेकिन ऐसे भी नहीं बुरे, ठीक है जिस जगह पर आपको  देखा ने की जरुरत है वही जगह देखने के लिए मिलेगी l  इसके अलावा आपको ऐसा कुछ नहीं है कि फालतू के ग्राफिक से बिल्कुल दिखाए गए हैं l

चाहे वह पानी के हो,चाहे वह हनुमान जी की बहुत बड़ी प्रतिमा के हूं, यह सभी चीज आपको देखकर गुरुजनों वाली फीलिंग थिएटर में पक्का आएगी l एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस जो फील हो रहा है, मुझे एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस ये लोग अच्छा देने की कोशिश करेंगे, तो शायद पब्लिक को और भी ज्यादा ही मूवी अट्रैक्ट करें l प्लस हनुमान जी की मूवी है धार्मिक धर्म से जुड़ी हुई मूवी है, तो इस मूवी को सपोर्ट करना बनता है l

 






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.