ग़दर 2 जैसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद है | यह सनी देओल की अगली बड़ी फिल्म होगी जिसको आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और राजकुमार संतोष से फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं | जो की सनी देओल के साथ घायल दामिनी और घातक जैसी आईकॉनिक फिल्म ऑलरेडी कर चुके हैं इसीलिए उनके लिए सभी लोग बेहद एक्साइटेड हैं| यह फिल्म एक बड़ी पीरियड ड्रामा फिल्म मूवी जो कि भारत और पाकिस्तान के बंटवारे पर बेस होगी यह बड़ी फिल्म 2024 में आने वाली है तो क्या यह फिल्म भी गदर टू जैसा बड़ा धमाकर कर पाएगी ,बॉक्स ऑफिस पर आप सभी लिखकर बताना है कमेंट सेक्शन में.
Post a Comment